रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले जहाँ एक तरफ पुलिस कप्तान सट्टा शराब और रेत के अबैध कामों को रोक लगाने रोजाना आदेश कर रहे है पर उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी अपने स्वार्थ के चलते सब आदेशों को ठंडे बस्ते में रख और अपराधियों को मौन सहमति दे रखी है।
वही सूत्रों से जानकारी के अनुसार बम्हनी बंजर के ग्रामीण क्षेत्र टिकरवाड़ा में लाखों का जुआ संचालित हो रहा है जिसमे लाखों का दांव लगते लोगो को देखा जा सकता है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बम्हनी बंजर के ग्रामीण क्षेत्र टिकरवाड़ा में 10 दिन से बम्हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरवाड़ा में जुआ खिलाया जा रहा है बाहर से बालाघाट ,मैहर , जबलपुर व और भी क्षेत्रों से बुलाए जा रहे हैं खिलाड़ियों को लाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था एवं गुटका पान सभी की व्यवस्था की जाती है जुआ खेलने वालों का जमघट लगा हुआ है आखिर किसके संरक्षण में किया जा रहा है यह अवैध काम सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ खड़ी देखी जा सकती है जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे नाराज स्थानीय लोगो में आक्रोश पनप रहा है लोगों की मांग है कि ऐसे सामाजिक तत्वों पर बम्हनी बंजर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाए जिससे क्षेत्र का माहौल खराब ना हो वहीं लोगों के द्वारा बताया गया है कि, यहाँ पर जुआ फाड़ संचालित किया जा रहा है आब देखना यह होगा बम्हनी थाना क्षेत्र में आखिर कब होगी जुआ फड़ पर कार्रवाई या फिर संरक्षण देकर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment