दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी थाना क्षेत्र बजाग अंतर्गत वन ग्राम चांडा में विगत दिवस भाई-भाई का घरेलू विवाद हुआ जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई पर मार पीट का आरोप लगाया है। जहां एक भाई ग्राम पंचायत चांडा का सरपंच है वहीं दूसरे भाई का लड़का ग्राम पंचायत में मेट है। घरेलू विवाद में दोनों भाई अर्जुन और गोविंद सगे भाई हैं वहीं गोविंद सिंह सरपंच है वहीं दूसरी ओर अर्जुन सिंह का लड़का गुरुदयाल मेट है। घरेलू विवाद थाना में पहुंचा जहां गुरू दयाल ने सरपंच पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया वहीं समग्र आई डी ना बनाने और बीपीएल सूची में नाम नहीं जोड़ने का आरोप लगाया है। गुरू दयाल से बातचीत पर बताया कि पिछले दिनों घरेलू विवाद की शिकायत बजाग थाना में किया हूं। वही दूसरी ओर इस विषय में सरपंच का पक्ष जानना चाहा तो बताया कि मेरा भाई शराब पीकर रोज मुझे और गांव वालों को गाली गलौज करते हैं वहीं मेरा भतीजा मेरे लिए थाने में शिकायत किया है जबकि उसके पिता अर्जुन का बीपीएल सूची में नाम दर्ज है तथा एक साथ रहने के कारण नियमानुसार अलग से समग्र आई डी नहीं बना सकते।
सरपंच द्वारा किसी से लड़ाई नहीं किया है, हालांकि परिजनों से आपसी झगड़ा होने के कारण ऐसे आरोप लगाया गया है - बामहन सिंह मार्को, पंच वार्ड नं 12, ग्राम पंचायत चांडा
हम लोग पंचायत में समझौता करने के लिए पंचायत में बुलाए थे पर वहां अर्जुन सिंह नहीं आया, नहीं तो ये विवाद नहीं होता-
बुधलाल सिंह, ग्रामीण
आई डी ना बनाने और बीपीएल में नाम ना जोड़ने के चलते विवाद हुआ है जिसकी शिकायत बजाग थाने में किया हूं - गुरूदयाल बोरकर शिकायत कर्ता
No comments:
Post a Comment