दैनिक रेवांचल टाइम्स - केवलारी के पास में स्थित सिवनी मंडला रोड से महज 2 किलोमीटर की दूरी में सिध्घाट जो कि बहुत ही प्रसिद्ध है।
नेताओं की अनदेखी के कारण प्रसिद्ध सिद्ध घाट आज टूरिज्म की दृष्टि से बहुत दूर जबकि प्रधानमंत्री मोदी से लगाकर प्रदेश के मुखिया भी टूरिजम को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते है। देखा जाए तो सिध्घाट को मिनी भेड़ाघाट के रूप में सभी लोग देखते हैं यहां पर नए वर्ष की पार्टियां हो या संक्रांति के मेले हो हजारों लोग इस सुंदर छवि को देखने के लिए पहुंचते हैं ।जबकि आने जाने का रास्ता बहुत ही खराब है।नेताओ के बड़े वादे की पोल खोल रहा है । रोड़ से गिट्टी पत्थर बाहर निकल कर नेताओ की ओर निहारते नजर आ रहे है।की हमारा समय कब आएगा।वही ग्रामीण जान परेसान है ।
ग्राम पंचायत बिछुआ रैयत गंगाटोला के अंर्तगत ये दोनों गांव आते है।बिछुआ माल एवं पड टोला न ही पंचायत सुध ले रही है। न जनप्रतिनिधि
दैनिक रेवांचल के लिए अरुण राजपूत की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment