दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले में ग्राम पंचायत भीमडोंगरी अंतर्गत ग्राम सरई पड़ाव और ग्राम प्रेमनगर में पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे ग्रामीण 1 किलोमीटर दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है, गांव के लोग, ग्रामीणों ने बताया कि रात को 3:00 बजे से ही पानी के लिए हैंडपंप में लाइन लगाकर पानी भरना पड़ता है, बा मशक्कत तीन से चार घर के परिवार पानी भर पाते हैं और हैंडपंप से पानी निकलना बंद हो जाता है, इसी प्रकार पानी के लिए दिनभर हैंडपंप के चक्कर काटने को मजबूर रहते हैं इस समस्या को देखते हुए सरपंच ओमप्रकाश मरावी द्वारा ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक कर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा हैंडपंप खनन के लिए सर्वसम्मति ग्राम सभा बैठक में प्रस्ताव रखा गया जिसमें वार्ड क्रमांक 12 और वार्ड क्रमांक 13 में हैंडपंप खनन कार्य के लिए प्रस्ताव पारित किया गया क्योंकि इन वार्ड में रहने वाले लोग पानी की समस्या से कई वर्षों से जूझ रहे हैं!
इस संबंध में कार्यपालन यंत्री मनोज भास्कर के द्वारा बताया गया कि मुझे हैंडपंप खनन का प्रस्ताव मिला है अति शीघ्र ही हमारे द्वारा ट्यूबेल हैंडपंप की व्यवस्था की जाएगी जिससे कि सरई पड़ाव और प्रेमनगर में पानी की व्यवस्था बनाई जा सके और ग्रामीणों को पानी की समस्या के लिए परेशान ना होना पड़े!
No comments:
Post a Comment