दैनिक रेवांचल टाइम्स - नारायणगंज क्षेत्र में भारी भरकम बड़े वाहनों का आवागमन बढ़ गया है जिससे सड़कों पर जाम और हादसे की स्थिति बन जाती है रेत गिट्टी सप्लाई करने वाले हाईवा बेलगाम नगर से अधिक स्पीड में निकालते हैं , जिससे आवागमन में आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ता है
बिना रायल्टी सप्लाई हो रही गिट्टी,रेत, मुरुम मिट्टी
नारायणगंज क्षेत्र में खुले आम बिना रायल्टी के हाईवा और ट्रेक्टर ट्राली में ओवर लोडिंग कर के गिट्टी रेत मुरुम मिट्टी का अवैध कारोबार किया जा रहा है परंतु पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग बेखबर है नगर में आये दिन अवैध खनन कर राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है
स्कूली बच्चों को सड़कों पर चलने में लगता है डर
नारायणगंज क्षेत्र में चल रहे बड़े हाईवा वाहनो की गति इतनी ज्यादा होती है कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सड़कों पर निकलने में डर लगता है पुलिस प्रशासन खानापूर्ति कार्रवाई कर के वाहवाही बटोर लेता है परंतु सख्त कार्रवाई ना होने पर यह वाहन चालक और मालिक अपनी मन मर्जी मुताबिक वाहनों को बस्ती से निकालते हैं जिससे आये दिन जाम भी लग जाता है
यातायात व्यवस्था पर नहीं है सुधार,चलानी कार्रवाई सिर्फ हाईवे पर
स्थानीय पुलिस प्रशासन चलानी कार्रवाई भी हाईवे पर ही करता है नारायणगंज नगर में बेलगाम दौड़ रहे अवैध ट्रेक्टर और हाईवा पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पाता जिससे नगर की यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार और अव्यवस्थित पार्किंग होने के कारण बुधवार को लगने वाली बाजार अव्यवस्थित हो जाती है और राहगीरों को सड़क पर चलने में परेशानी होती है नारायणगंज नगर में सप्ताहिक बाजार के दिन अस्पताल रोड़,बस स्टैंड और नारायणगंज से मंडला रोड़ में जाम लगा रहता है परंतु प्रशासन बेखबर होकर आराम फरमाते नजर आता है
No comments:
Post a Comment