दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला आज बसनिया बांध का सर्वे टीम को बिलगङा के ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।ग्राम बिलगङा के ग्रामीणों ने अनजान व्यक्ति को सुबह मशीन लेकर सर्वे करते हुए देखा।फिर गांव के महिला पुरूष इकट्ठे होकर सर्वे करने वाले से पुछा कि किसके आदेश पर सर्वे कर रहे हो।आदेश की कापी दिखाने की मांग पर सर्वे करने वाले ने कोई ठोस जबाव नहीं दिया।तब सर्वे टीम को पकङ कर गांव ले आए।आसपास के प्रभावित गांव ओढारी,चिमका टोला,दुपट्ट , रमपुरी, धनगांव आदि गांव के लोग जुङ गए। एएसआरसी कम्पनी हैदराबाद की तरफ से सर्वे कार्य कराया जा रहा है।यह जानकारी आनंद वर्मा नामक सर्वे टीम का सदस्य ने दिया है।
इसकी घटना की जानकारी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मंडला को लिखित में आज दिया गया है।जिसमें मांग किया गया है कि ग्राम सभा की अनुमती के बिना सर्वे करने को लेकर गांव में आक्रोश है।अगर किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होती है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगी।अतः तत्काल सर्वे रोका जाए। इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक डाक्टर अशोक मर्सकोले को भी फोन के माध्यम से दिया गया। विधायक ने सबंधित अधिकारियों से इस सबंध बात किया।दोपहर बाद नर्मदा घाटी विकास विभाग मंडला के प्रभारी मुलचंद मरावी घटना स्थल पर पहुंचे।उन्होने लिखित में दिया कि सर्वे टीम बिना ग्राम सभा अनुमति के गांव में प्रवेश नहीं करेगा।यह भी लिखित में दिया कि विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी निर्देश देता हूं कि कोई भी चोरी छिपे नहीं आएगा।यदि घुसते है तो पुरा जबावदार विभाग होगा।इस लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सर्वे टीम को छोङा।घटनास्थल पर थाना प्रभारी मोहगांव अपने टीम के साथ उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment