जाँच का आस्वासन देने के बाद भूले सी ई ओ नहीं हो सकी जिम्मेदारों पर कार्यवाही
दैनिक रेवांचल टाइम्स - बजाग जनपद की ग्रामपंचायत सिंगार सत्ती के सरपंच सचिव के द्वारा निर्माण कार्य मे किये गये भ्रस्टाचार का आलम तो देखिये कैसे ज्यादा मुनाफा कमाने के फेर मे नियमों को दरकिनार करते हुए तय मापदंड के विपरीत स्टाप ड़ेम को पतली दीवार की सक्ल दे दिया गया ।इस पर तकनीकी अमले ने घटिया निर्माण पर अपने निजी स्वार्थ के चलते मुहर भी लगा दी जनपद के सी ई ओ साहब को जब इसकी जानकारी दी गई तब तक बहुत देर हो चुकी थी फिर भी उनके द्वारा इस कहने को स्टाप डेम पर जांच कर कार्यवाही कार्रवाई की बात कही गई। परन्तु अचानक साहब को क्या हुया अपना किया हुआ बादा हि भूल गये।इससे साफ जाहिर होता है की जनपद का अमला भ्रस्टाचारीयो को पूरा संरक्षण देकर् उनको बचाने का प्रयास कर रहा है।
बजाग जनपद से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सिंगार शक्ति डूमर नाला भिलनिया मैं चेक डैम निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा किया गया है जिसकी तकनीकी स्वाकृति 21/22 की है जिसकी लागत 11 लाख 62 हजार से होना बताया गया हैं जो शासन की गाइडलाइन को दरकिनार कर सरपंच सचिव ठेकेदार उपयंत्री सहायक यंत्री ने मिलकर मोटी कमीशन खोरी के चलते अनुपयोगी जगह पर पतला एवं घटिया चेक डैम का निर्माण कार्य कर दिया जो की बारिश के दिनों मे कमजोर निर्माण के चलते कभी भी बहने की संभावना हैं जिसका भुगतान निमार्ण कार्य बिना देखे ही उपयंत्री सहायक यंत्री घर बैठे मूल्यांकन कर 3 महीनों में भुगतान कर दिया गया है आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं हैं इसी पंचयात मे पहले भी में आधे अधुरे चेक डेम का भुगतान किया गया हैं जो कि किसी दूसरे ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया गया है जिसे पूर्ण किए हुए 2 वर्ष हो चुके हैं जिसका भुगतान आज भी शेष है जिस कारण मटेरियल सप्लायरो द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारी कर्मचारी के उपर आरोप लगाते हुए कहा जा रहां की हमारे द्वारा मोटा कमीशन ना देने के चलते पुराने निमार्ण कार्य का भुगतान नहीं किया जा रहां हम सभी मटेरियल सप्लायर प्रशासन से मांग करते हैैं की भुगतान संबंधी जांच कर कमीशन खोर अधिकारी कर्मचारी के उपर उचित कार्यवाही की जाए
No comments:
Post a Comment