गले में देवी-देवता का लॉकेट पहनने का असर: अंगूठियां, ब्रेसलेट, लॉकेट, कड़े आदि पहनना आम बात है. ये वो ज्वेलरी हैं जो लड़के-लड़कियां या महिला-पुरुष सभी पहनते हैं. लॉकेट, अंगूठियां, कड़े आदि सोने-चांदी, अष्टधातु आदि अलग-अलग धातुओं के होते हैं. इनमें कई बार रत्न भी जड़े होते हैं या इनकी डिजाइन धार्मिक प्रतीकों, देव-देवताओं के चेहरे वाली होती है. हर धातु, रत्न का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है और इनका संबंध देवी-देवताओं से होता है. यदि गलत ग्रह से जुड़े रत्न या धातु का उपयोग किया जाए तो उसके नकारात्मक असर झेलने पड़ते हैं. ऐसे में बिना सोचे-समझे या नियमों का पालन किए देवी-देवताओं के लॉकेट पहनना बड़ी मुसीबत में डाल सकता है.
देवी-देवताओं वाले लॉकेट पहनने से हो सकता है नुकसान
अक्सर लोग गले में ओम, स्वास्तिक, हनुमान जी, गणेश जी, दुर्गा मां आदि के लॉकेट पहने रहते हैं. वे सकारात्मक ऊर्जा पाने के लिए और संबंधित देवी या देवता की कृपा पाने के लिए उनके लॉकेट पहनते हैं. लेकिन इस तरह देवी-देवताओं के लॉकेट पहनना या ईष्ट का लॉकेट पहनना आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है. इससे संबंधित भगवान नाराज हो सकते हैं. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार गले में भगवान के लॉकेट पहनने से हमारे शरीर पर जमा होने वाली गंदगी लॉकेट में लग जाता है. इसके अलावा कई बार गंदे हाथ से लॉकेट छू लेते हैं. ऐसा करने से देवी-देवता का अपमान होता है और ये लॉकेट फायदे की जगह कई गुना नुकसान दे देते हैं. इससे आपके जीवन में कई समस्याएं आ सकती हैं. लिहाजा बेहतर है कि भगवान वाले लॉकेट न पहने.
ऐसा लॉकेट पहनना देता है लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आपकी कुंडली में ऐसे योग हैं, जिसमें किसी देवी-देवता का लॉकेट धारण करना आपको लाभ दे सकता है. तब ऐसी स्थिति में देवी-देवताओं से संबंधित यंत्र को विधि-विधान से अभिमंत्रित करके धारण करें. साथ ही किसी की मृत्यु में या सूतक वाली जगह जाने से पहले इसे उतार दें. यदि गलती से पहन जाएं तो उसे गंगाजल आदि से पवित्र करके ही दोबारा धारण करें. साथ ही खंडित लॉकेट कभी न पहनें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.
No comments:
Post a Comment