रेवांचल टाईम्स - डिंडौरी जिले के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विशकर्मा ने आयोजित कार्यक्रम में पैसा अधिनियम के बारे में ग्राम के लोगों को विस्तार से जानकारी दी जल जंगल और जमीन में अब ग्राम सभा का अधिकार है ग्राम सभा प्रस्ताव पास कर गांव के विकाश के लिए काम करा सकती है,
आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए हैं जिस मे विद्युत और नल जल योजना संबंधी समस्या नर्मदा नदी में रपटा निर्माण और मोबाईल नेटवर्क के लिए जिओ टावर की मांग ग्राम डोकर घाट को सोलर माडल गांव बनाने की मांग राजा कछार तक बिदधुति कर्ण और हैंड पंप की मांग की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विशकर्मा ने ग्रामीणों की मांगों को प्रमुखता से सुना और विभागी अधिकारियों को उन सभी मांगों को पूरा करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment