दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां मंडला जिले के अंजनिया मे इंद्रा चौक मे लग रहे मोबाईल टाबर के रेडिएशन से होने बाले नुकसान को देखते हुए मोहल्ले के लोगों ने आपत्ति जताते हुए प्रशासन से इसकी शिकायत की है,ग्रामीणों ने बताया की घरों से एकदम सटा कर टाबर बनाया जा रहा है जिससे कभी भी कोई घटना हो सकती है और रेडिसन का खतरा भी बना हुआ है, और पास ही आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित है जिसमे छोटे छोटे नोनीहालो को भी रेडिसन का खतरा है,
इसी मामले को लेकर रेवांचल की टीम नायब तहसीलदार साक्षी शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया की इस टाबर की कोई भी NOC नहीं है और ये नियम विरुद्ध बनाया जा रहा है,
और जब हमने ग्राम पंचायत के उप सरपंच विनोद पटेल से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की जो टॉवर का निर्माण हो रहा है बो निजी भूमि पर हो रहा है और ग्राम पंचयात से कोई NOC नहीं दी गई है, बगैर NOC के नियम विरुद्ध टॉवर लगाया जा रहा है,
No comments:
Post a Comment