रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिनांक 18 दिसंबर 2022 को लंबित सी.एम.हैल्प लाईन एवं जन शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जन शिकायत निवारण शिविर का पुलिस कंट्रोल रूम मंडला परिसर में आयोजन किया गया। निवारण शिविर में पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह मंडला (भा.पु.से.) सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी मंडला अश्विनी कुमार एवं डीएसपी राहुल कटरे अजाक द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायते जिनमें शिकायतें घरेलू/जमीन सम्बंधी विवाद, पैसों के लेनदेन, सायबर क्राईम सम्बंधी आदि अनेक प्रकार की शिकायतों को सुना गया, मौके पर शिकायतों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण भी किया गया। पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा शिविर में आए हुए प्रत्येक शिकायतकर्ताओं से रूबरू होकर उनकी समस्या सुनी एवं पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा शिविर में उपस्थित सम्बंधित राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत (भा.पु.से.) द्वारा स्वयं लंबित सी.एम. हैल्प लाईन की समय-समय पर समीक्षा की जाती है, साथ ही आपके द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन सी.एम. हैल्प लाईन से संबंधित शिकायतों की समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा कर एवं उनकी जो भी शिकायत है पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीप्रद निकाल करते हुये शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत करायें।
'पुलिस कर्मियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर प्रशिक्षण' पर कार्यशाला आयोजित की गई
'गोल्डन आवर' के दौरान आपातकालीन स्थितियों में उचित प्रतिक्रिया करने और कीमती जीवन बचाने के लिए फर्स्टएड और सीपीआर जानना महत्वपूर्ण है।....एसपी
पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर दिनांक 18.12.2022 को मंडला कंट्रोल मंडला परिसर में 'पुलिस कर्मियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर प्रशिक्षण' विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। जबलपुर के प्रसिद्ध श्वास दमा एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अखिलेश पटेल के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने 50 से भी अधिक पुलिस कर्मियों को प्रदर्शन कर आवश्यक प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला के दौरान पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला गजेंद्र सिंह कंवर अनुभाग के पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक श्री कमलेश परस्ते सहित पुलिस लाइन के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहें।
No comments:
Post a Comment