दैनिक रेवांचल टाइम्स - डिंडोरी बजाग-नगर् का शासकीय उत्कृष्ट कन्या कन्या हाई स्कूल परिसर व कन्या मिडिल शाला सुरक्षा के मद्देनज़र महफूज नही हैं दरअसल यहां सुरक्षा के कोई कड़े इंतजाम नहीं है जैसे की जंग लग चुके छति ग्रस्त दरवाजे खिड़किया स्कूल परिसर का खुला मैदान आदि स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल नजर आ रहा है हलाकि शासन से प्राप्त राशि से शालाओं की जल्द मरम्मत की बात कही जा रही है परन्तु फिलहाल कोई नतीजा सामने आते नहीं दिख रहा है कन्या स्कूल के खुले मैदान मे पक्की बाउंड्री बाल नहीं होने से क्रीडा स्थल पर मवेशियों और आवारा जानवरो का आना जाना बना रहता है जिससे की विद्यालय मे अध्यंन् रत छात्राओ को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हलाकि छात्राओ की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल के प्राचार्य ने विद्यालयीन खर्चे पर परिसर मे तारों का घेरा तो बनवा दिया हैं परन्तु यह उपाय ना काफी हैं स्कूल प्रवंधन के सूत्रों के अनुसार यहां साम होते ही अक्सर असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं जो की यहां मैदान मे मैदान में बैठकर खुलेआम शराब पीकर सिगरेट बीड़ी पार्टी करते है कई बार तो शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी विद्यालय के परिसर मे शराब की खाली बोतले ओर जले हुये सिगरेट के टुकड़े भी मिलते हैं बगल मे संचालित कन्या मिडिल स्कूल मे बीते दिनों अज्ञात चोर शाला भवन की खिड़किया हीं उखाड़ ले उड़े ।शाला प्रबंधन ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।जिससे चोरो के हौसले बुलंद है वही कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय परिसर मे पक्की सीमेंट की बाउंड्री बाल के लिए कई बार उच्चाधिकारियों से पत्रा चार भी किया हैं। परन्तु आज तक इसके निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की जा सकी । पानी सडक की समस्या: -- बाउंड्री वॉल के आलावा यहां छात्राओ के लिए शुद्ध पेयजल हेतु मात्र दोनो बिद्यालय के मध्य एक हीं हेंडपम्प उपलब्ध है जिसमे स्कूली बच्चों के आलावा आस पड़ोस के ज्यादातर लोग भी इसका उपयोग करते है। जिससे यहां भीड़ बनी रहती है और स्कूली बच्चों को समय पर पानी नहीं मिल पाता है इसके अतिरिक्त बरसात के दिनों मे छात्राओ को स्कूल के कच्चे मार्ग पर कीचड भरे रास्ते मे आवाजाही को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है स्कूल मे अध्यनरत विद्यार्थियों की समस्याओ की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को इस दिशा मे तत्काल कदम उठाने होंगे ताकि देश के भविष्य कहे जाने वाले इन छात्रों को परेशानियों से ना गुजरना पड़े।
Monday, December 26, 2022

Home
dindori
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
सुरक्षित नहीं है कन्या हाई स्कूल परिसर, चोर ले उड़े दरवाजे खिड़किया। स्कूल प्रबंधन बरत रहे लापरवाही
सुरक्षित नहीं है कन्या हाई स्कूल परिसर, चोर ले उड़े दरवाजे खिड़किया। स्कूल प्रबंधन बरत रहे लापरवाही
Tags
# dindori
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
dindori,
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment