दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले में नही रुक रहा है अबैध उत्तखन जगह जगह आज भी माफियाओं के द्वारा रात के अंधेरे और सुबह से लेकर रात तक जहाँ मर्जी हो खोद रहे है और इन्हें प्राकृतिक को क्या नुकसान हो रहा है आगे लोगो को क्या परेशानी होगी कोई मतलब नही है केवल इन्हें अपना निजी स्वार्थ दिखाई पड़ रहा है वही शिकायतें में कभी कभार अधिकारी भी इनपर छोटी मोटी कार्यवाही कर अपना जिम्मेदारी निभाते नजर आ जाते है पर क्या इन कार्यवाही से अबैध उत्तखन रुक पा रहा है ये कौन दिखेगा।
जिले की मुखिया कलेक्टर अबैध उत्तखन्न को लेकर आये दिन जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों को दिशा निर्देश देती है और उनके आदेशों का पालन कितना होता ये सब को पता है जैसे ही आदेश हुआ खनिज विभाग तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जाकर माफियाओं को हड़का देते है और फिर अपने कामो में लग जाते पर क्या माफ़िया मान रहे है ये कौन देखेगा की कि गई कार्यवाही के बाद किस पर कितना असर हुआ, वही जिले में जितने भी अबैध उत्तखन्न हो रहे है उनमें से अधिकतर लोग जनप्रतिनिधियों के लोग है और सत्ता पक्ष से जुड़े लोग है जिन्हें किसी का कोई डर नही अगर इनकी कोई गाड़ी पकड़ता है तो तत्काल इनके आकाओं का फोन आ जाता है कि हमारी पार्टी का कार्यकर्ता और विधायक, मंत्री के लोग ही आज जगह जगह अबैध उत्तखन्न कर रहे है वह चाहे रेत का उत्तखन्न हो या फिर क्रेशर के लिए अबैध उत्तखन्न हो आज जनप्रतिनिधियों के ही कार्यकर्ता ये कार्य मे दिन रात लगे हुए है।
वही जानकारी के अनुसार बिछिया अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में बिछिया तहसील के ग्राम हर्राभाट में अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी तथा दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार बिछिया शीतल चन्द्रवंशी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment