मंडला 23 दिसम्बर 2022
सीएम राइज स्कूलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका
सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि
विद्यार्थियों की विषयवार कठिनाईयों का चिन्हांकन करें तथा अध्यापन के दौरान उनका
निराकरण सुनिश्चित करें। विद्यार्थियों में उनकी कक्षा के अनुरूप दक्षताएं होनी
चाहिए। अध्यापन के साथ-साथ विद्यालय में सामान्य ज्ञान, खेल सहित अन्य गतिविधियां भी संपादित करें।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जो बच्चे तिमाही परीक्षा में
उत्तीर्ण नहीं हुए हैं उनकी पुनः परीक्षा आयोजित करें। परीक्षा परिणामों का
विश्लेषण कर बच्चों का उपलब्धि स्तर बढ़ाने का प्रयास करें। शाला प्रबंधन समिति की
बैठक आयोजित करें। बैठक में श्रीमती सिंह ने शिक्षक एवं अन्य स्टॉफ के संबंध में
जानकारी ली। उन्होंने शालाओं में बिजली, पानी सहित
अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में
परिवहन सेवा तथा रूटचार्ट निर्धारण के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में सहायक
आयुक्त जनजाति कार्यविभाग विजय तेकाम एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बर्वे सहित
सीएम राइज स्कूलों के प्राचार्य, संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment