मंडला 23 दिसम्बर 2022
खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार
खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरुद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियां की जा रही
है।
इसी क्रम में 23 दिसंबर 2022 की मध्य रात्रि में ग्राम झुरगी रैयत थाना मोहगाँव, तहसील घुघरी अन्तर्गत बुडनेर नदी में खनिज रेत के अवैध उत्खनन में संलिप्त 2 ट्रेक्टरों को जब्त किये गये। उक्त ट्रेक्टरों तथा ट्रॉलियों में नंबर प्लेट
अंकित होना नहीं पाया गया। वाहन के निरीक्षण पहला ट्रेक्टर आईशर मॉडल-380, इंजन क्रमांक जी31781 तथा चेचिस क्रमांक 923113129436 तथा दूसरा ट्रेक्टर सोनालिका मॉडल - 39 डीआई, इंजन क्रमांक 3100एफएलयू04एच947583एफ18 तथा चेचिस क्रमांक
जेएक्सएमएसएच951979एसएम होना पाया गया। उक्त दोनों ट्रेक्टरों की ट्रॉलियों
में 3-3 घ०मी० रेत होना पाया गया। कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों
से खनिज रेत उत्खनन संबंधी जानकारी प्राप्त की गई तथा बयान लिये गये।
अवैध उत्खनन, परिवहन में संलिप्त उक्त
दोनों वाहनों को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में थाना मोहगांव की सुपुर्दर्गी में
दिया गया। दोनों वाहनों के विरूद्ध म0प्र0 खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण)
नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय
प्रेषित किया जा रहा है। खनिज विभाग जिला मण्डला द्वारा प्राप्त शिकायतों, औचक निरीक्षण कर सतत् रूप से खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूध कार्यवाहियाँ संपादित की जा रही है।
No comments:
Post a Comment