दैनिक रेवांचल टाइम्स- अचानक एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उस व्यक्ति की मौत हो चुकी वही जानकारी के अनुसार दिन बुधवार की शाम बाघ के हमले से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया है। लखनवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव चिखली सारसडोल के बीच चक्की खमरिया रोड में एक बाघ ने बुधवार की शाम लगभग 6:30 बजे बाइक से जा रहे सिल्लौर निवासी वीर सिंह सनोडिया पर हमला बोल दिया। गंभीर रूप से जख्मी वीर सिंह की मौत हो जाने के समाचार मिल रहे हैं।
फिलहाल प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वीरसिंह गोपालगंज से अपने गांव सिल्लोर जा रहा था। बाइक से जा रहे वीर सिंह के ऊपर बाघ ने हमला बोल दिया। बाघ के हमले से वीर सिंह का चेहरा लहूलुहान हो गया। मौके स्थल पर लखन वाला थाना प्रभारी व वन अमला घटनास्थल पर पहुंच गया है।
No comments:
Post a Comment