दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां राष्ट्रीय सेवा योजना की माधोपुर इकाई द्वारा आयोजित किए जा रहे 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ रविवार को किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शक्ति पटेल ने शिविरार्थियों को स्वच्छ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने भौतिक और वैचारिक स्वच्छता के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने दैनिक जीवन हर एक गतिविधि में स्वच्छ्ता संबंधी आदतों को अपनाने की आवश्यकता है। दिनभर की क्रियाएं हमारे जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक
ऊर्जा के स्तर को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। अतः ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे ऊर्जा नकारात्मकता की ओर बढ़े । कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर
स्वयं सेवकों के लिए आचार संहिता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर आनंद पटेल शिक्षक शासकीय हाईस्कूल हर्राभाट, विनय पटेल, ब्रजेश पटेल और जीपी हरदहा द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया । शिविर में वरिष्ठ नागरिक हरि सिंह धुर्वे, श्री रामप्रसाद धुर्वे, श्री रविन्द्र पटेल, धरम लाल धुर्वे उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन
डॉ. आर के विजय राज्य संगठक,
डॉ अशोक मराठे विश्वविद्यालय संगठक,
बी एल झारिया जिला संगठक, हितकारी लाल पटेल प्राचार्य उमावि माधोपुर के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी राजीव मिश्र द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment