रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड नैनपुर में अव्यवस्थाओं से घिरा कॉलेज प्रबंधन महाविद्यालय में छात्रों के लिए नहीं है शौचालय एवं वर्षों से कुएं की सफाई नहीं उसी का पानी कॉलेज में सप्लाई को लेकर किया ताला बंदी,
नैनपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र हितों में कार्यरत एक छात्र संगठन है जो हमेशा छात्रों की आवाज बना है। और समय-समय पर छात्रों के हित के लिए अग्रसर रहता है शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में उठ रही मांगों को लेकर लगातार 20 वर्षो से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनपुर ने अनेको बार ज्ञापन,धरना प्रदर्शन,विरोध प्रदर्शन कर मांगो को उठाया परन्तु आज दिनांक तक कोई संज्ञान नही लिया गया। महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं का लगाया आरोप जिसमें सबसे महत्वपूर्ण महाविद्यालय में छात्रों के लिए शौचालय व्यवस्था नहीं, कई वर्षों से खून की साफ सफाई नहीं की गई उसी पानी को कालेज प्रबंधन छात्र छात्राओं को पिला रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी अनेक अव्यवस्थाओं को लेकर नगर जिले व प्रदेश शासन प्रशासन के विरोध में कॉलेज की तालाबंदी कर ज्ञापन दिया। जिसमे 20 मांगे रखी है!
छात्र छात्राओं ने छात्रहित की रखी 20 मांगे
1 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर का नामांतरण करके महाविद्यालय का नाम स्वामी विवेकानंद जी के नाम पर रखा जाए।
2 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाए।
3 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में MSC संकाय प्रारंभ की जाए।
4 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में MA संकाय जो जनभागीदारी से संचालित है,उसे शासन से संचालित किया जाए।
5 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर को पूर्ण पीजी कॉलेज का दर्जा दिया जाए।
6 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर ग्राउंड में क्रिकेट पिच विधायक जी द्वारा स्वीकृत करा दी गई है,उसे शिघ्र बनाई जाए।
7 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में ई-लाइब्रेरी बंद है,टीचर स्टाफ की व्यवस्था करा कर उसे संचालित किया जाए।
8 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में कुएँ की साफ सफाई नहीं है ओर उसी का पानी सभी विद्यार्थी पीते हैं,उसकी साफ-सफाई कराई जाए।
9 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में टीचर स्टाफ की कमी है,जिसके कारण अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,टीचर स्टाफ की व्यवस्था शीघ्र कराई जाए।
10 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में समय से कक्षाएं लगाई जाए परीक्षा का समय नजदीक है।
11 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में जो छात्र-छात्राएं अंग्रेजी माध्यम से हैं,उनके लिए अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए।
12 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में शासन द्वारा अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं को निशुल्क कॉपी,पेन दिया जाता है उसे शीघ्र दिया जाए।
13 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में रात्रि को एक चपरासी की व्यवस्था की जाए,जिससे कि शराबियों का जमावड़ा कम हो।
14 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
15 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर के मेन गेट की साफ सफाई एवं पुताई शीघ्र कराई जाए।
16 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में जो कैंटीन बहोत समय से बंद पड़ा है उसे संचालित किया जाए।
17 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में छात्रों के लिए शौचालय नहीं है अतः शौचालय बनवाया जाए।
18 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में ऊपर की टंकी फूट चुकी है उसे ठीक किया जाए या फिर उस टंकी को बदला जाए।
19 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर के छात्रावास को संचालित किया जाए।
20 - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर के आसपास की बाउंड्री बनाई जाए,जिससे कि बहुत ही सुलभ सुविधा हो।
उपरोक्त मांगो में से 10 मांगे 12 जनवरी 2023 तक पूरी नही होने पर ABVP इकाई नैनपुर धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी तालाबंदी विरोध प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं कॉलेज के छात्र छात्राएं शामिल रहे।
इनका कहना है...
1 एबीवीपी नगर इकाई एवं कॉलेज छात्र छात्राओं ने अनको बार कालेज प्रबंधन एवं शासन प्रशासन को कालेज की अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा परंतु अभी तक मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। कॉलेज में छात्रों के लिए शौचालय नहीं है।आज फिर शासन प्रशासन को जगाने छात्रहित की 20 सूत्री मांगों को लेकर तालाबंदी एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रवीण छोटे ठाकुर
नगर मंत्री एबीवीपी इकाई नैनपुर
2 अनेकों बार नैनपुर कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ आज अव्यवस्थाओं को सुधारने 20 सूत्री मांगों को लेकर महाविद्यालय मैं तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
कुमारी उमा झारिया
अध्यक्ष एबीवीपी महाविद्यालय नैनपुर
No comments:
Post a Comment