मंडला 24 दिसम्बर 2022
खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी
रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में
कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार खनिज विभाग मण्डला द्वारा खनिजो के
अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन
तथा अवैध भण्डारण के विरुद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियां की जा रही है। इसी
परिपेक्ष्य में प्राप्त शिकायत के आधार पर दिनांक 23.12.2022 की रात्रि में ग्राम अंजनिया, तहसील - बिछिया अन्तर्गत सुरपन
नदी में खनिज रेत के अवैध उत्खनन में संलिप्त 02 ट्रेक्टरों को जप्त किया गया। उक्त
ट्रेक्टरों तथा ट्रालीयों में नंबर प्लेट अंकित होना नहीं पाया गया। वाहन के
निरीक्षण पहला ट्रेक्टर एस्कॉर्ट इंजन क्रमांक ई 3571073 तथा चेचिस क्रमांक टी 053507790 जीजे तथा दूसरा ट्रेक्टर आयशर
इंजन क्रमांक- 529426741334 तथा चेचिस क्रमांक 929415496372 होना पाया गया। कार्यवाही के
दौरान वाहन चालको से खनिज रेत उत्खनन संबंधी जानकारी प्राप्त की गई तथा बयान लिये
गये।
No comments:
Post a Comment