रेवांचल टाईम्स - नैनपुर नगरपालिका वार्ड नंबर 15 के निर्दलीय समाज सेवी पार्षद प्रदीप चौरसिया नैनपुर खेरमाई माता मंदिर में माता रानी के दर्शन करने के बाद मैहर शारदा माता के दर्शन के लिए अपने तीन साथियों के साथ पैदल रवाना हुए । उनके साथ पैदल यात्रा में शामिल सचिन सोनी, राजेश सोनी के साथ एक भक्त और शामिल है। पार्षद प्रदीप
चौरसिया पिछले 18 सालों से माता रानी के दर्शनों के लिए लगातार पैदल यात्रा कर रहे हैं, जिनको मैहर तक पहुंचने में आठ दिन का समय लगता। उन्होंने बताया कि वे शहर में सुख शांति बनी रहे, नगर में सभी वर्ग, सभी समाज में भाईचारा बना रहे समेत शांति और सौहर्द बना रहे इसके लिए प्रतिवर्ष माता शारदा के दर्शन करने मैहर जाते है।
No comments:
Post a Comment