मंडला 26 दिसम्बर 2022
सुशासन दिवस पर आयुष विभाग द्वारा विकासखण्ड मवई में 25 दिसंबर को आयुष मेला का आयोजन
किया गया। आयुष मेला में प्रातः योग प्रशिक्षक द्वारा योग का प्रदर्शन किया गया।
साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना की गई। केन्द्रीय
इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयुष मेले में बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. संजय
कुशराम, पूर्व विधायक
पंडित सिंह धुर्वे, शिवराज
शाह,
जिला पंचायत
सदस्य सावित्री धूमकेती, तुलसीराम
धूमकेती, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं
संबंधित उपस्थित थे।
आयुष मेले में आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में
विस्तार से बताया गया। इस दौरान आयुष विभाग द्वारा संचालित देवारण्य योजना, आयुष क्योर, पेंशनर योजना, जीवन अमृत योजना, वैध आपके द्वार आदि योजनाओं की
जानकारी दी गई। मेले में आयुष विभाग द्वारा पंचकर्म, संबंधी भी पौधे संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई
गई। आयुष मेले में 1643 मरीज
लाभाविंत हुए।
No comments:
Post a Comment