मण्डला 24नवम्बर 2022
पेसा एक्ट के प्रावधानों
से ग्रामीणजनों को अवगत कराने के उद्देश्य से 20 नवंबर से 3 दिसंबर तक चरणबद्ध रूप से विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जा रहा है।
ग्रामसभाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार पेसा
एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराने के लिए 25 नवंबर को बिछिया विकासखंड के भवान, कोसमपानी, गुबरी, खुलवा, औरई रैयत, मानिकपुर रैयत, कुरवाही, चरगांव, धुतका, तिलरी, बटवार एवं कटंगामाल में ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। मवई विकासखंड के पंचायत
अतरिया, धनगांव माल, अमवार में ग्रामसभा
आयोजित की जाएंगी। घुघरी विकासखंड के छिवलाटोला, मदनपुर, पाटन, सिंघनपुरी, तेलनदेह, खोड़ाखुदरा, खम्हरिया एवं पीपरदौन में ग्रामसभा आयोजित
की जाएंगी। निवास विकासखंड के भानपुर बिसौरा, भानपुर टोला, गढ़बिसौरा एवं खम्हरिया टोला, कोहका, पोंड़ी, झिझरा, कदवा रैयत, सरसवाही, कोहरी, मुडझौर, महरासिवनी, खमरिया माल तथा खम्हरिया रैयत में ग्रामसभा
आयोजित की जाएंगी।
26 नवंबर को इन ग्रामों
में होंगी ग्रामसभाएँ
पेसा एक्ट के प्रावधानों
से अवगत कराने के लिए 25 नवंबर को बिछिया
विकासखंड के साहपुर, बुधनवारा, बुंदेलीखोह, मुवाला, खीसी वनग्राम, भवरताल, उमरडीह, मलारा, अरौली, अतरचुहा, कटंग रैयत, खटिया नारंगी, मोचा, राता, डुंगरिया एवं दानीटोला में ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा।
मवई विकासखंड के पंचायत अतरिया एवं धनगांव माल में ग्रामसभा आयोजित की जाएंगी।
घुघरी विकासखंड के खुडिया, डूंडादेही, बिजौरा, पद्दीकोना, बनेहरी, गोरखपुर, ककनू एवं धोबावार में ग्रामसभा आयोजित की
जाएंगी। निवास विकासखंड के अमगवां, बिझौली, घुरनेर, पिपरिया, अमदरी, कटंगसिवनी, मवईमाल, मवई रैयत, भरद्वारा माल, भरद्वारा रैयत, पाडरपानी, जिलहटी, चौदस, मानिकपुर, मझगांव एवं जिलहटा में ग्रामसभा आयोजित की
जाएंगी।
No comments:
Post a Comment