आईटीआई में प्लेसमेंट ड्राइव 25 नवंबर 2022 प्रातः 10ः30 बजे से - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, November 24, 2022

आईटीआई में प्लेसमेंट ड्राइव 25 नवंबर 2022 प्रातः 10ः30 बजे से

 

 

मण्डला 24 नवम्बर 2022


                प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने बताया कि शासकीय आईटीआई मंडला में 25 नवंबर 2022 प्रातः 1030 बजे से व्ही.ई. कमर्शियल पीथमपुर कंपनी द्वारा अप्रेंटिसशिप प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केवल टर्नर, फिटर, मशीनिष्ट, डीजल मैकेनिक, ट्रेड के ही आईटीआई उतीर्ण पुरुष प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। अभ्यर्थी इस दिन अपने दस्तावेज में मूल फोटो एवं रिज्यूम के साथ शासकीय आईटीआई मंडला में उपस्थित हो सकते हैं। कंपनी द्वारा ऑनलाइन प्रारम्भिक चयन किया जायेगा। इसमें केवल 18 वर्श से 23 वर्श तक के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। कंपनी में चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा स्आइपेंड एवं अन्य सुविधायें दी जायेंगी। अप्रेंटिसशिप की अवधि 1 वर्ष के लिए होगी।

No comments:

Post a Comment