मण्डला 24 नवम्बर 2022
प्राचार्य औद्योगिक
प्रशिक्षण संस्था ने बताया कि शासकीय आईटीआई मंडला में 25 नवंबर 2022 प्रातः 10ः30 बजे से व्ही.ई. कमर्शियल पीथमपुर कंपनी द्वारा अप्रेंटिसशिप प्लेसमेंट ड्राइव
का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केवल टर्नर, फिटर, मशीनिष्ट, डीजल मैकेनिक, ट्रेड के ही
आईटीआई उतीर्ण पुरुष प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। अभ्यर्थी इस दिन अपने
दस्तावेज में मूल फोटो एवं रिज्यूम के साथ शासकीय आईटीआई मंडला में उपस्थित हो
सकते हैं। कंपनी द्वारा ऑनलाइन प्रारम्भिक चयन किया जायेगा। इसमें केवल 18 वर्श से 23 वर्श तक के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं।
कंपनी में चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा स्आइपेंड एवं अन्य सुविधायें दी
जायेंगी। अप्रेंटिसशिप की अवधि 1 वर्ष के लिए होगी।
No comments:
Post a Comment