नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा चौपाल का आयोजन, जन जागरूकता अंतर्गत हो रहा कार्यक्रमों का आयोजन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, November 24, 2022

नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा चौपाल का आयोजन, जन जागरूकता अंतर्गत हो रहा कार्यक्रमों का आयोजन...




रेवांचल टाईम्स - नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत मंडला पुलिस के जिले के सभी पुलिस थानों व पुलिस चौकियों के द्वारा वृहद स्तर पर लगातार जन जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों बाजार, मड़ई इत्यादि में पोस्टर बैनर के माध्यम से थाना प्रभारी द्वारा अपनी-अपनी टीम के साथ में भ्रमण कर नशामुक्ति का संदेश दिया जा रहा हैं।


थाना टिकरिया आज ग्राम पंचायत कुम्हा में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें थाना प्रभारी टिकरिया निरीक्षक एस.एल. मरकाम के द्वारा ग्रामीण जनों को नशा मुक्ति अभियान, पेसा एक्ट, यातायात एवं साइबर अपराधों की जानकारी दी गई। ग्राम सभा के दौरान ग्रामीण जन, सरपंच, सचिव एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहा।


चौकी हिरदेनगर अंतर्गत ग्राम मधुपुरी मेला के दूसरे दिन मेला के अवसर पर चौकी हृदय नगर पुलिस द्वारा मेले में पहुंचकर मेले में आए हुए लोगों को नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत नशे से दूर रहने के लिए और रोड पर चलते समय यातायात के नियम पालन करते हुए बाइक में अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने के लिए संदेश दिया गया और असामाजिक तत्वों से मेले में सावधान रहने के लिए बोला गया मेले में लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से अपने छोटे-छोटे बच्चों को संभालने के लिए संदेश दिया गया साथ ही असामाजिक तत्वों से सावधान रहते हुए मेला का आनंद लेने के लिए संदेश प्रचार किया गया इस अवसर पर ग्राम मधुपुरी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे और अपनी देखरेख पर मेला का संचालन किया जा रहा है सीसीटीवी के माध्यम से मेले के भीड़ पर नजर रखी जा रही है। 



पुलिस चौकी टाटरी क्षेत्रातर्गत दो दिवसीय  ग्राम राता मेले के  द्वितीय  दिन पुलिस द्वारा ग्रामीणजनों व मेले में आगंतुको को एकत्रित कर नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के दुष्परिणामों व वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करते हुए हेलमेट पहनने , वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गई।

No comments:

Post a Comment