जंगली हाथियों का रुख सुरखी, आरोली की तरफ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, November 24, 2022

जंगली हाथियों का रुख सुरखी, आरोली की तरफ




दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां कान्हा बफर से लगे पूर्व सा मंडला के जंगलों में हाथियों की चिंघाड़ से ग्रामीण एवं वन कर्मी हुए सतर्क और आग जलाकर  सुरक्षित दूरी बनाते हुए स्टाफ लगातार गश्ती पर मुस्तैद !

सायं 6 बजे  सूचना प्राप्त होने पर उप वन मंडल अधिकारी जगमंडल एनडी लोमस, परिक्षेत्र अधिकारी जगमंडल लतिका तिवारी उपाध्याय, परिक्षेत्र सहायक ककैया अर्जुन विश्वकर्मा एवं वन रक्षक राजेन्द्र तेकाम, पहल सिंह मारको द्वारा सुरखीं, चरगाँव आरोली क्षेत्र मे गश्ती करते हुए, लोगों को हाथियों के सबंध में जागरूक किया 

जंगली हाथियों का समूह ग्राम सुरखी के कक्ष क्रमांक 759 से लगा हुआ राजस्व क्षेत्र खेतों में  रात्रि 11 बजे ग्रमीणों एवं वन कर्मियों  द्वारा देखा गया, पैरा की खरी जलाकर उजाला किया गया, जिससे हाथी सुरखी बीट के कक्ष क्रमांक 760 में अल् सुबह जंगल की ओर चले गए परिक्षेत्र अधिकारी जगमण्डल श्रीमती लतिका तिवारी उपाध्याय के मार्गदर्शन में 6-6 घंटे की शिफ्ट  में 04 गस्ती दल कार्य कर रहे हैं। गश्ती दल के वन रक्षक राजेन्द्र तेकाम, महेश पन्द्रों, बालसिंह ठाकुर, अभिषेक शुक्ला, मिलसिंह तेकाम, हरेंद्र चौरसिया  एवं वन समिति सभापति श्री रितेश कुमार उइके जनपद पंचायत नैनपुर,श्री परषोत्तम पटेल,सत्यम पटेल,सुखचैन कुशराम,नितेश पटेल,अशोक मरावी,अखिल पटेल,सुखचैन उइके के साथ प्रातः 6 बजे से पुनः जंगल मे घूमकर हाथियों की लोकेशन ट्रेक किये । जंगली हाथियों के द्वारा फसलों को नुकसान पहुचाया गया है ।

कोई जनहानि नही ।

सुबह 7 बजे लगभग, हाथियों के समूह की वन विकास निगम मोहगांव प्रोजेक्ट के सौप बीट के कक्ष क्रमांक 324 में प्रवेश की सूचना प्राप्त हुई है I

ग्रामीणों को सतर्क रहने हेतु समझाया गया । क्षेत्रों में अलर्ट रहने के लिए वन विभाग द्वारा लगातार मुनादी करायी जा रही है I

No comments:

Post a Comment