रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास नारायणगंज में आगजनी का मामला सामने आया है जिसमें लगातार विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आ रही है जिसकी वजह से नगर में इन दिनों व्यापारी और आम नागरिक खोफ में हैं। निरंतर विद्युत विभाग मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति करता आ रहा है जिसकी वजह से शनिवार देर रात करीब 10:00 बजे नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी लोकेश साहू पिता नीरज साहू जिनका प्लांट जनपद पंचायत नारायणगंज रोड गायत्री मंदिर के पास टुकटुक आर ओ वाटर प्लांट में ट्रांसफॉर्म से शॉट सर्किट होने की वजह से प्लांट और अन्य सामग्री जलकर ध्वस्त हो गए। जिसकी शिकायत थाने और तहसील में की गई. मौके पर थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई संजीव उइके और उनकी पूरी टीम पहुंचकर निरीक्षण की और बताया कि कंप्यूटर लैब जिसकी कीमत 4.80.000 हजार, मशीन 4.50.000 पानी थ्रेसर जिनकी थेरेशर 28.000 ,सीसीटीवी 16.000 एवं अन्य प्लाट की सामग्री 20.000 कुल लागत लोकेश साहू के द्वारा 11.74.000 बताया जा रहा है। यह पहली घटना नहीं है नगर में अनेकों ऐसी घटना हुई है जिससे व्यापारियों की शार्ट सर्किट भारी नुकसान हुए हैं। नगर के लोगो ने बताया कि देर रात जगह जगह शार्ट सर्किट हुए जिनकी वजह से पोल से तार टूट कर गिरे है।
बिजली विभाग की लापरवाही आती है सामने
वही बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर हमेशा नारायणगंज क्षेत्र में लाइट बंद कर कर रखता है बिजली विभाग के द्वारा की गई लापरवाही से क्षेत्र में कई घरों में फ्रिज,टीवी , कूलर ओवरलोड के कारण शार्ट हो जाते हैं, जिससे ग्रामीणों का नुकसान होता है ट्रांसफार्मरों की कमी और विद्युत विभाग की लापरवाही से आम जनता के पैसे बर्बाद हो रहे हैं परंतु उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।
No comments:
Post a Comment