मण्डला 2 नवंबर 2022
सीएम हेल्पलाईन के लंबित
प्रकरणों के निराकरण के लिए तहसील मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न ग्रामों में भी
शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में अपर कलेक्टर द्वारा जारी
निर्देश के अनुसार 3 नवम्बर 2022 को मंडला तहसील, निवारी, मनेरी, मोहगांव एवं कालपी में शिविर आयोजित होंगे। 4 नवम्बर को बकौरी, पदमी, अंजनिया, भीमडोंगरी, पिण्डरई, बबलिया, चाबी एवं भावल में शिविर लगेंगे। 5 नवम्बर को बम्हनी, सिझौरा, घुटास, बम्हनी, पिपरिया, सलवाह एवं मानिकसरा में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 6 नवम्बर को ग्वारा, मवई, पालासुंदर, सुखराम एवं चौगान में शिविर आयोजित किए
जाएंगे।
No comments:
Post a Comment