मण्डला 2 नवंबर 2022
अधीक्षक भू-अभिलेख ने
बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का
लाभ प्राप्त कर रहे जिले के कृषक, जिन्होंने अपना
ई-केवायसी एवं बैंक खाता आधार से लिंक नही करवाया है, वे अपना
ई-केवायसी व बैंक खाता आधार से शीघ्र लिंक करवाएं। प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख
मण्डला ने बताया कि सभी कृषकों को अपना ई-केवायसी एवं बैंक खाता आधार से लिंक
करवाना अनिवार्य है। कृषक ई-केवायसी हेतु नजदीकी ग्राहक सेवा केन्द्र या ग्राम में
स्थित इस्मॉल बैंक जहाँ बायोमैट्रिक डिवाईश उपलब्ध है वहाँ पहुंचकर सभी किसान
शीघ्र ही अपना आधार फिंगर बैंक खाते में लिंक कराकर सत्यापन करायें। ई-केवायसी एवं
बैंक खाता आधार से लिंक न होने की दशा में उक्त दोनों योजनाओं में कृषकों को आगामी
किश्तों का भुगतान होना बाधित होगा।
No comments:
Post a Comment