धन और वैभव पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन अपनाएं ये खास उपाय - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, November 25, 2022

धन और वैभव पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन अपनाएं ये खास उपाय



अगर आप जीवन में धन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो धन की देवी मां लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन अवश्य करें. इसके लिए शुक्रवार का सबसे खास है क्योंकि यह दिन विशेष तौर पर मां लक्ष्मी को समर्पित है और इस दिन यदि उन्हें प्रसन्न किया जाए तो धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन कुछ विशेष उपाय भी अपनाए जाएं तो फलदायी साबित होंगे.
शुक्रवार के दिन करें ये उपायमां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं शुक्रवार के दिन स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग के वस्त्र धारण करें और मां लक्ष्मी के समक्ष श्री सूक्त का पाठ करें. इसके साथ ही माता के चरणों में कमल का फूल अर्पित करें.
इतना ही नहीं, अगर आप शुक्रवार के दिन किसी अच्छे काम से बाहर जा रहे हैं तो घर से निकलते समय थोड़ा सो दही-चीनी अवश्य खाकर जाएं. कहते हैं कि इससे कार्य में सफलता हासिल होती है.
यदि पति-पत्नी के बीच तनाव चल रहा है तो शुक्रवार के दिन अपने बेडरुम में एक प्रेमी पक्षी जोड़ें की तस्वीर लगाएं. इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी.
अगर कोई काम बार-बार बनते-बनते बिगड़ रहा है तो शुक्रवार के दिन काली चीटियों को चीनी या शक्कर खिलाना चाहिए. इससे कार्यों में आ रही बाधा समाप्त होती है.
इसके अलावा शुक्रवार के दिन यदि मां लक्ष्मी के मंदिर में शंख, कौड़ी, कमल, मखाना और बताशा अर्पित किया जाए तो मां प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाती हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.रेवांचल टाइम्सइसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

No comments:

Post a Comment