नन्ही परियो में जुल्म ए सितम मैडम हटाओ भविष्य बचाओ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, November 25, 2022

नन्ही परियो में जुल्म ए सितम मैडम हटाओ भविष्य बचाओ


रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र  हमारा मंडला, हम ही परेशान जिला से लेकर ब्लाक स्तर तक सुनने वाला कोई नहीं! प्रदेश के मुखिया शिवराज मामा की नन्ही परियो में किया जा रहा जुल्म ए सितम ! जनपद पंचायत बीजाडांडी अंतर्गत ग्राम पंचायत मगरधा में पेसा एक्ट की कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां पर सचिव जगदीश झारिया ने राजपत्र में अंकित पेसा एक्ट की बिंदुबार सभा को जानकारी दी इसी तारतम्य में जिला सदस्य ने शासकीय कन्या आश्रम शाला मगरधा में घोर अनिमिताये सभा के सामने रख कहि आप कार्यवाही चाहते एक ही आवाज की गूँज नन्ही परियो के सांथ जुल्म ए सितम बर्दाश्त नहीं! मैडम हटाओ बच्चो को जुल्म ए सितम से बचाओ! वही रेवांचल टाइम्स ने पिछले अंक में शीर्षक "छात्रावासों में जानवरो की तरह दिया जा रहा खाना पीना"प्रमुखता से प्रकाशित किया ! खबर प्रकाशन के बाद हड़कंप भी जोरदार था पर कार्यवाही शून्य जिम्मेदार जागे ओर ख़बर का असर धीरे धीरे समाप्त हो गया जिम्मेदार भी फिर सो गए और बच्चों पर फिर जुल्म सितम जारी पर इसका पता सभा में चल रहे व्हाट्सएप में खबर को बताया जा रहा था! खबर देखते ही ग्राम जनो की आंख लाल पिली होने लगी ! पारा चौंथे आसमान में चढ़ने लगा सबने कहा की बच्चो के सांथ जुल्म ए सितम जो हो रहा ऐसी मैडम को तत्काल हटाया जाये ताकि बच्चो का भविष्य संवर सके! वही जिला सदस्य के निरीक्षण के दौरान रेवांचल टाइम्स ने आश्रमों में चल रहे काले  कारनामा उजागर किया बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं छत्रावासो से नदारद है  बच्चो को रूखा सूखा भोजन दिया है रहा है मीनू दीवार की शोभा बढ़ा रहा है बच्चों को कच्ची रोटी, सुबह की दाल शाम को,पानी भर के लाते है तब खाना बनता और नहाते है, मनोरजन का साधन नहीं टीवी बंद है खेल सामग्री गायब शाम को नाश्ता नहीं मिलता सुबह पोहा बस,नहाने कपड़ा धोने का साबुन दस वाला, तेल दस वाला महीने भर के लिए पर्याप्त नहीं है !मीनू के अनुसार कभी भोजन नहीं मिलता मेम साहिबा शाम घर चली जाती है! ग्रामजन भी सहमत है!यह बिंदु को सही ठहराया बताया गया संचलित 50 सीटर छत्रावास में बच्चों की पूर्ण हाजरी भरी जाती है जबकि बच्चो की उपस्तिथि कम रहती है! ये कैसे हो सकता है एक 50 सीटर छत्रावास में पूर्ण बच्चे केसे उपस्थित रह सकते अगर है तो उसकी निष्पक्ष जाँच कराई जाये जिस्से दूध का दूध और पानी का पानी के साथ साथ बड़ा घोटाला सामने आएगा।

No comments:

Post a Comment