तूमेगांव की नवसाक्षर महिलाओं से मिली कलेक्टर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, November 25, 2022

तूमेगांव की नवसाक्षर महिलाओं से मिली कलेक्टर

 


 

मण्डला 25 नवम्बर 2022

                निरक्षरता से आजादी अभियानके अंतर्गत जिले में निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सामाजिक चेतना केंद्रों में अक्षर साथियों द्वारा निरीक्षर व्यक्तियों को अक्षरज्ञान एवं सामान्य वित्तीय साक्षरता का परिचय भी कराया जा रहा है। तूमेगांव प्राथमिक शाला में कलेक्टर हर्षिका सिंह नवसाक्षर हुई स्थानीय महिलाओं से मिली। उन्होंने महिलाओं से आत्मीय चर्चा करते हुए अक्षर ज्ञान सीखने के बाद उनके अनुभव के बारे में बात की। इस दौरान नवसाक्षर सीमा बाई ने कलेक्टर को अपना नाम लिखकर दिखाया जिसकी उपस्थितजनों ने सराहना की। कलेक्टर ने कहा कि नवसाक्षर बनने वाले सतत रूप से आगे भी पढ़ें तथा अपने आसपास के लोगों को भी अक्षर ज्ञान सीखने के लिए प्रेरित करें। सीखने के लिए किसी प्रकार की हीन भावना या शर्म ना रखें।

No comments:

Post a Comment