मण्डला 25 नवम्बर 2022
’निरक्षरता से आजादी
अभियान’ के अंतर्गत जिले में निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने का
कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सामाजिक चेतना केंद्रों में अक्षर
साथियों द्वारा निरीक्षर व्यक्तियों को अक्षरज्ञान एवं सामान्य वित्तीय साक्षरता
का परिचय भी कराया जा रहा है। तूमेगांव प्राथमिक शाला में कलेक्टर हर्षिका सिंह
नवसाक्षर हुई स्थानीय महिलाओं से मिली। उन्होंने महिलाओं से आत्मीय चर्चा करते हुए
अक्षर ज्ञान सीखने के बाद उनके अनुभव के बारे में बात की। इस दौरान नवसाक्षर सीमा
बाई ने कलेक्टर को अपना नाम लिखकर दिखाया जिसकी उपस्थितजनों ने सराहना की। कलेक्टर
ने कहा कि नवसाक्षर बनने वाले सतत रूप से आगे भी पढ़ें तथा अपने आसपास के लोगों को
भी अक्षर ज्ञान सीखने के लिए प्रेरित करें। सीखने के लिए किसी प्रकार की हीन भावना
या शर्म ना रखें।
No comments:
Post a Comment