वृक्षारोपण किए गए पौधों की देखभाल करें, मनरेगा के काम खोलें भ्रमण में कलेक्टर के निर्देश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, November 25, 2022

वृक्षारोपण किए गए पौधों की देखभाल करें, मनरेगा के काम खोलें भ्रमण में कलेक्टर के निर्देश

 



 

मण्डला 25 नवम्बर 2022

                कलेक्टर हर्षिका सिंह ने तूमेगांव क्षेत्र के भ्रमण के दौरान क्षेत्र में हुए वृक्षारोपण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वृक्षारोपण किए गए पौधों की देखभाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन पौधों को नियमित रूप से पानी दे तथा इनकी सुरक्षा के लिए समुचित इंतजाम करें। श्रीमती सिंह ने पंचायत के संबंधित अधिकारियों से तूमेगांव क्षेत्र में मनरेगा के कार्याे की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार देने के लिए मनरेगा के कार्य नियमित रूप से खोलें तथा इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को भी दें। कलेक्टर ने इस दौरान क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी विस्तृत जानकारी ली।

No comments:

Post a Comment