पेसा अधिनियम के प्रावधानों को जमीनी स्तर तक पहुँचाएं - हर्षिका सिंह मास्टर ट्रेनर्स के लिए प्रशिक्षण आयोजित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, November 25, 2022

पेसा अधिनियम के प्रावधानों को जमीनी स्तर तक पहुँचाएं - हर्षिका सिंह मास्टर ट्रेनर्स के लिए प्रशिक्षण आयोजित




 

मण्डला 25 नवम्बर 2022

                योजना भवन में पेसा अधिनियम के प्रावधानों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने एवं क्रियान्वयन से जुड़ी बारीकियों को समझाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स तथा ब्लॉक स्तरीय ट्रेनर्स के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिला एवं ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स पेसा अधिनियम के अंतर्गत जनजातीय कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रावधानों की बारीकियों को समझें एवं जमीनी स्तर तक इन्हें पहुंचाएं। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, डीएफओ श्री यादव, जिला तथा ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं संबंधित उपस्थित थे।

                कलेक्टर ने प्रशिक्षण में पेसा अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत ग्रामसभाओं के गठन, उद्देश्य, सदस्यों की योग्यता, कार्यकाल आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अधिनियम के अंतर्गत गठित विभिन्न समितियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उनके कार्यों एवं सीमाओं की जानकारी दी। श्रीमती सिंह ने कहा कि सभी ट्रेनर्स आगामी दिनों में पूरे जिले में अधिनियम के बारे में जागरूकता एवं जानकारी प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि पेसा अधिनियम के प्रचार-प्रसार के लिए वर्तमान में संचालित ग्रामसभाओं में जाकर ग्रामसभाओं का गठन कराएं, समितियों गठन कराएं। साथ ही प्रावधानों के अंतर्गत ग्रामसभा निधि के लिए खाता आदि खुलवाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा के गठन के पश्चात सभा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित कराएं।

No comments:

Post a Comment