रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला से प्रकाशित दैनिक रेवांचल टाइम्स सदैव जनहित के मुद्दे प्रमुखता से प्रकाशित करता है, जिले में लगातार प्रशासनिक रूप से भ्रष्टाचार, सुनवाई न होना, आमजन को न्याय न मिला पाना जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं । लेकिन रेवांचल टाइम्स ग्रुप के द्वारा पत्रकारिता के माध्यम से सच्ची मानव सेवा और जनता के हित में काम किया जा रहा है ।
खबर के असर से पीड़ित पक्ष को मिला न्याय
कुछ दिनों पहले बिछिया के वार्ड क्रमांक 02 के रहने वाले महिला पुरुष के साथ मारपीट हुई थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था लेकिन पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिल पाया था । रेवांचल टाइम्स के द्वारा मामले को प्रमुखता से सामने लाया गया ताकि पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सके और हुआ भी यही ।
रेवांचल टाइम्स के माध्यम से पीड़ित पक्ष के मामले के सामने आते ही पुलिस विभाग द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच कर कार्रवाई की गई जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय मिल पाया है ।
वही पीड़ित पक्ष ने रेवांचल टाइम्स परिवार को धन्यवाद देते हुए बताया कि आपके माध्यम से हमे न्याय मिला नही तो हम न्याय पाने से वंचित रह जाते ।
No comments:
Post a Comment