दैनिक रेवांचल टाइम्स- अंजनिया कार्तिक मास की पूर्णिमा से प्रारंभ होने वाली त्रिदिवसीय सीतारपटन मड़ई को लेकर क्षेत्रीय व्यापारियों तथा ग्रामीणों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं वहीं प्रशासन भी व्यवस्था को लेकर चौकस है।पुलिस चौकी प्रभारी अंजनियां द्वारा सीतारपटन का भ्रमण कर ग्रामपंचायत के सरपंच सचिव तथा ग्रामीणों से व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई है। गौरतलब है कि कार्तिक माह की पूर्णिमा से शुरू होनें वाली सीतारपटन मड़ई अंजनिया क्षेत्र की सबसे बड़ी मड़ई है जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी तथा ग्रामीण खरीददारी करनें आते हैं।
व्यवस्थाओं का बना रहता है टोटा-
ग्रामीणों नें प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया कि ग्रामपंचायत जगनाथर मड़ई नीलाम कर आय अर्जित करती है परंतु प्रकाश,पेयजल तथा अन्य व्यवस्थाओं का मड़ई स्थल में टोटा बना रहता है।जिस पर चौकी प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत नें सचिव तथा पंचायत पदाधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखनें हेतु निर्देशित किया।श्री राजपूत नें कहा कि सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।मड़ई लगनें के दो दिन पूर्व ही पूरे स्थल की सफाई करा ली जाए जिससे की व्यापारियों को किसी तरह की कठिनाई न हो।वहीं सीतारपटन एक दार्शनिक स्थल और पर्यटक आते रहते हैं इस लिए मड़ई समाप्त होते ही मड़ई स्थल की सफाई कराई जाए।
चौकस रहेगी पुलिस,अतिरिक्त बल भी बुलाया गया -
चौकी प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने नें बताया कि क्षेत्र की सबसे बड़ी मड़ई होने के कारण अंजनिया पुलिस चौकी के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।व्यवस्थाओं के मद्देनजर अंजनिया,हिरदेनगर तथा बोकर की ओर से आने वाले मार्गों पर अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाकर बेरीकेटिंग की जाएगी।मड़ई स्थल में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा तथा पुलिस बल के साथ ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को भी तैनात किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment