रेवांचल टाईम्स - सामुदायिक पुलिस अंतर्गत मंडला पुलिस द्वारा पुलिस वॉलीबॉल कप का नक्सल प्रभावित क्षेत्र मवई में आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन बालाघाट संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत किया गया। जिसमें 20 से भी अधिक टीमों ने भाग लिया। जिस का समापन आज ग्राम मवई और धनगांव के बीच हुए मैच से हुआ,टीमों ने फाइनल खेलते हुए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी तथा अपने अच्छे खेल प्रदर्शन से ग्राम मवई ने मैच जीता। पूरी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों एवं ग्रामीण जनों में खासा उत्साह दिखा तथा काफी संख्या में लोगों ने खेल का आनंद भी लिया।
पुरष्कार का वितरण
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, बिछिया द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को विजेता एवं उपविजेता कप तथा विनिंग राशि प्रदान की गई।
मैच का समापन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, बिछिया द्वारा खेल सामग्री का वितरण किया गया। खेलकूद से मनुष्य शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होता है। उन्होंने खासकर युवाओं से कहा अपने दैनिक कार्य से समय निकालकर खेलकूद अवश्य करें। उन्होंने टूर्नामेंट कराने के पीछे पुलिस एवं ग्राम वासियों के बीच समन्वय स्थापित करने की बात कही।
ग्राम रेहटा खेरो ने पहली बार लिया भाग, खेल सामग्री का वितरण
कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत आयोजित पुलिस वॉलीबॉल कप में कई नई टीमों ने शिरकत की, रेहटा खेरो की टीम ने भी पहली बार प्रतियोगिता में भाग लिया तथा अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। मंडला पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने तथा युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने हेतु खेल सामग्री का वितरण किया गया। मंडला पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस तरह के आयोजन लगातार किया जावेगा।
समापन समारोह में ये रहें शामिल
समापन कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया खुमान सिंह धुव्र, निरीक्षक संतोष सिसोदिया थाना प्रभारी मवई, उप निरीक्षक उपेन्द्र, सउनि अनिल बिसेन, सउनि योगेश मरावी व हाकफोर्स व थाने के जवान उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment