रेवांचल टाइम्स । मध्य प्रदेश शासन द्वारा साइबर अपराधों से बचाव हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला के निर्देशन पर आज दिनांक 02/11/22 को बिछिया पुलिस स्टाफ के द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय sijhora , नगर परिषद बिछिया , पुलिस थाना परिसर में सायबर जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम चलाते हुए स्कूल के बच्चों को., नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आमजन को पोस्टर बैनर दिखाकर एवं सामान्य चर्चा द्वारा बताया कि आम आदमी किस तरह लालच में आकर अज्ञानतावश और अन्य कारणों से साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है साइबर क्राइम से बचने के लिए विशेष दिशा निर्देश व अन्य बातों के संबंध में जानकारी दिया साथ ही सभी को साइबर क्राइम से सजग सचेत रहने हेतु अपील की
कार्यवाही में - थाना प्रभारी बिछिया खेमसिंह पेंद्रो उप निरीक्षक बबीता पहाड़े आरक्षक अरविंद बर्मन एवं महिला आरक्षक इनेश्वरी की भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment