रेवांचल टाईम्स - दीपावली के बाद होने वाले गांव गांव में मड़ई मेलों में लोगों के ख़रीद फरोस के साथ साथ मनोरंजन के साधनों भी उपलब्ध होते है पर मेलों में नाचानियो के साथ खुले मंच में नाचना एक जिम्मेदार को शोभा नही देता है।
वही सिवनी जिले से सोशल मीडिया एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जहाँ पर खुले मंच में नाचानियो के साथ एक शिक्षक को रहा नही गया और नृत्य देखते देखते खुद ही मंच में खुद गए ओर उन नाचानियो के साथ खुलके डुमके लगाये मासाब को दुमके लागते नाचानियो के मजे ले रहे लोगों ने मासाब की भी वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दी
वही शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है वह अपने ज्ञान के भंडार से बच्चो को शिक्षा के साथ साथ जीवन बनाने और जीने की कला भी सीखाता है यही कारण है की शिक्षक का समाज में सम्मानजनक पद होता है लेकिन शिक्षक वर्ग में अभी भी कुछ ऐसे शिक्षक है जो आये दिन अपनी कारगुजारियों से अखबार की सुर्खिया बनते रहते है कभी विधालयों में शराब पी कर जाना कभी स्कूल में बच्चो के बीच नीद की झपकी लेना या स्कूल समय में दूसरा काम करना लेकिन ग्राम होलूटोला खुरसुरा के शिक्षक प्रदीप बिसेन ने सारी हदे पार कर दी ग्राम होलूटोला खुर्सीपार में मड़ई के उपलक्ष्य में आयोजित डांस कार्यक्रम में डांस के लिए आये कलाकारों के द्वारा अश्लील गानों में डांस किया जा रहा था जंहा शिक्षक प्रदीप बिसेन द्वारा अश्लील गानों में मंच पर जब्बरदस्त ढूमके लगाए गये उनके इस कारनामे को सबने देखा उनका यह सार्वजानिक आचरण की सजा क्या होगी ये शिक्षा विभाग के अधिकारी तय करेंगे हलाकि ऐसे मामलो में ब्लाक और जिला शिक्षा अधिकारी को स्वम संज्ज्ञान में ले मामले की जाँच कर कार्यवाही करनी चाही ताकी दोबरा कोई शिक्षक जैसे पूज्यनीय नाम और पद को ऐसे सार्वजनिक मंच पर कलंकित ना कर सके वही प्रदीप बिसेन शिक्षक ग्राम होलूटोला खुर्शीपार खुरशुरा पंचायत मे पदस्थ है आयोजन होलूटोला खुर्शीपार में संपन्न हुआ
No comments:
Post a Comment