रेवांचल टाईम्स - समदृष्टि के भाव को दर्शाते हुए 75 वे वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य शुभारंभ 16 से 20 नवंबर तक संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा ग्राउंड (हरियाणा )में आयोजित होने जा रहा है l इन दिव्य संत समागमो की अविरल श्रृंखलाओ ने सफलतापूर्वक अपने 74 वर्ष संपन्न कर लिए हैंl
सद्गुरु माता जी भी समागम स्थल की संपूर्ण गतिविधियों का अवलोकन कर रहे हैं और उनके पावन दर्शनों की प्राप्ति कर सभी भक्तजन स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं l अपने सद्गुरु के दिव्य दर्शनो की प्राप्ति से भक्तों में भी सेवा का और अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है आध्यात्म की इस अलौकिक स्वरूप को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो जैसे सेवाओं में सम्मिलित होने वाला प्रत्येक भक्त दिव्यता के वातावरण में प्रतिपल भक्तिमय में हो रहा हैl
इस दिव्य संत समागम का उद्देश्य मानवता एवं भाईचारे की भावना को दृढ़ता प्रदान करना तथा रुहानियत में इंसानियत के महत्व को दर्शाना है जो केवल ब्रह्म अनुभूति से जोड़कर ही संभव है।
No comments:
Post a Comment