पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी ने कहा की भगवान से प्रार्थना है हमारे देश मे दिव्यांग ही ना पैदा हो ना हमें ऐसे शिविर लगाने की आवश्यकता पड़े...
रेवांचल टाईम्स - नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन कि या गया। उक्त शिविर का शुभारंभ पंडित रमेश दुबे पूर्व विधायक द्वारा फीता काटकर किया गया। उक्त शिविर में चिकित्सा अधिकारी रवि टांडेकर व अन्य चिकित्सा दल के अधिकारी द्वारा शिविर में आए कक्षा 9वीं से 12वीं एवं 1से 8 तक के 31 विद्यार्थियों का पंजीयन कर उन्हें दिव्यांग प्रमाण-पत्र प्रदान किए। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य रामजी वर्मा द्वारा बताया गया कि दिव्यांग शिविर आयोजन सुबह 11 बजे से 4 बजे तक कि या गया। जिसमें विकासखण्ड के तहत संचालित 12 प्राथमिक व हाई स्कूल व उमावि में दर्ज दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उपस्थिति होने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर के बघेल द्वारा निर्देषित किया गया था।
नगर के शास उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं रमेश दुबे ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
पूर्व विधायक श्री दुबे ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगों की सेवा और मदद ही हमारा धर्म और सबसे बड़ी सेवा है केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को मिल सके इसी उद्देश्य को लेकर शिविर का आयोजन किया गया शिविर के आयोजन से दिव्यांगों को परीक्षण के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा ।
उक्त कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी, बीईओ आरके बघेल, संकुल प्रभारी प्राचार्य नेतराम सोनी, संकुल प्र प्राचार्य रामजी वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डा रवि टांडेकर, डा.सुधीर शुक्ला,डा. बदलानी, डा. तुषार, डा. यादव,सहित चिकित्सक स्टाफ, दिव्यांगजन एवं परिजन मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment