दो का पहाड़ा नहीं सुनाने पर अनुदेशक ने छात्र के हाथ में चलाई ड्रिल मशीन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, November 25, 2022

दो का पहाड़ा नहीं सुनाने पर अनुदेशक ने छात्र के हाथ में चलाई ड्रिल मशीन



कानपुर में दो का पहाड़ा न सुनाने पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मॉडल प्रेमनगर से कक्षा पांच के छात्र विबान को एक निजी संस्था के अनुदेशक ने हाथ में ड्रिल मशीन चलाकर घायल कर दिया। मामला गुरुवार का है। छात्र के हाथ में चोट देखकर शुक्रवार को अभिभावकों ने स्कूल में आकर हंगामा किया।

छात्र विवान ने बताया कि अनुज सर ने दो का पहाड़ा सुनाने को कहा जब हम नहीं पाए तो वह हाथ में ड्रिल मशीन लिए हुए थे और उन्होंने चला दी। तभी पास में खड़े छात्र कृष्णा ने ड्रिल मशीन का प्लग हटा दिया। ड्रिल मशीन चलने छात्र के बाएं हाथ में चोट के निशान हैं।

बचाव करते रहे स्कूल के शिक्षक
छात्र के हाथ में चोट लगने के बाद छात्र को मामूली उपचार देकर स्कूल से रवाना कर दिया गया। शिक्षिका अलका त्रिपाठी ने किसी भी उच्च अधिकारी को मामले की सूचना नहीं दी और बिना टिटनेस लगवाए छात्र को भेज दिया। शुक्रवार को हंगामा होने पर उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।


मौके पर पहुंचे बीएसए
मामले की जानकारी मिलते ही बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अनुदेशक को स्कूल से हटाया जा रहा है। साथ ही अन्य कार्रवाई भी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment