कोटवारों के नियमितीकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, November 25, 2022

कोटवारों के नियमितीकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के समस्त कोटवारों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नियमितीकरण की लंबित मांग को पूरा करने मध्य प्रदेश सरकार के नाम कलेक्टर के हाथों 25 नवंबर शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा है।

 जानकारी के अनुसार कोटवार संघ के प्रदेश संयोजक अमृत लाल डेहरिया ने बताया है,कि एक दिसंबर 2023 से अनिश्चित काल के लिए भोपाल के नीलम पार्क में आमरण अनशन भी संघ के द्वारा किया  जाना है। जानकारी देते हुए संयोजक अमृतलाल ने आगे बताया है,कि कोटवारों का शोषण आजादी मिलने के बाद से ही चलत आ रहा है।शासन किसी भी तरह से कोटवारों का हित नहीं चाह रहा है।और तो और कोटवारों के हाथ से बहुत से काम भी छीने जा चुके हैं।अब तक हजारों ज्ञापन धरना प्रदर्शन कोटवारों के द्वारा किए जा चुके हैं।बावजूद इसके सरकार का ध्यान नहीं जा पा रहा है। अब कोटवार अपनी मांगों को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं।

कोटवारों के संघर्ष को आम आदमी पार्टी का मिला समर्थन

कोटवारों के नियमितीकरण के संघर्ष को सफलता की ओर लेकर जाने आम आदमी पार्टी इकाई मंडला का समर्थन देने पहुंचे जिला अध्यक्ष पी.डी.खैरवार ने ज्ञापन सौंपने पहुंचे कोटवारों को संबोधित करते हुए आस्वस्त किया है,कि अरविंद केजरीवाल के राष्ट्रीय नेतृत्व में आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के ही नहीं संपूर्ण भारत देश के  कोटवारों को  जायज हक दिलवाने कदम कदम पर साथ देगी।कोटवार संघ अपने हक की लड़ाई को ईमानदारी से लड़ते रहें।

प्रदेश भर के 38 हजार कोटवार पहुंचेंगे 1 दिसंबर को भोपाल

ज्ञापन सौंपने में  प्रदेश संयोजक अमृत लाल डेहरिया,भैया लाल धुर्वे,रमेश सोनवानी,शंकर पड़वार,बाली दास पड़वार, शोभाराम,शारदा बैरागी,राजेंद्र पड़वार,कुंवर दास सोनवानी, राजकुमार दास,समारू झारिया ने जिले के समस्त कोटवारों से अपील की है,कि अपने हक की लड़ाई को जीतने के लिए 30 नवंबर को भोपाल के लिए रवाना हों।

No comments:

Post a Comment