दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला माहिष्मति गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल जैन के पास जानकारी रात 11:00 बजे आई की एक गाय माता माधोपुर ग्राम में जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर दलदल में फंसी हुई है जिसको ग्रामीणों के द्वारा पांच से छ: घंटा प्रयास करने के बाद भी नहीं निकाला जा सका खबर लगते ही तुरंत राहुल जैन ने गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल को जानकारी दी एवं तुरंत मंडला से टीम के साथ माधोपुर पहुंचे माधोपुर पहुंचकर गाय माता को जो की पूरी तरह दलदल में फंसी हुई थी पैरा डालते हुए गाय माता के पास पहुंचे इसके बाद गाय माता को रस्सा एवं ट्रैक्टर की मदद से सुरक्षित निकाला गया इस पूरे रेस्क्यू में लगभग 1 से सवा घंटे का समय लगा रात में 1:00 बजे गाय को सुरक्षित निकाल लिया गया डॉक्टर मनु भाई के द्वारा तुरंत गाय माता का इलाज भी किया गया गाय माता पूर्ण रूप से सुरक्षित है इस पूरे रेस्क्यू में गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल, राहुल जैन, राहुल जबरिया, डॉक्टर मनु ज्योतिषी एवं साहिल का सहयोग विशेष रहा आप सभी माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन से है
No comments:
Post a Comment