रेवांचल टाईम्स - जिले के समस्त हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मंडला जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुँच कर सी एम एच ओ के आदेश का विरोध में उतर पड़े और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तानाशाह रवैये के जम कर विरोध किया और उनके द्वारा आदेश का पालन नही करने की बात कही वही उनसभी का कहना है की मुख्य चिकित्सा अधिकारी आये दिन अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को नए नए आदेशों के माध्यम से परेशान करते है और वह आदेश केवल इनके कार्यालय से ही जारी होता है इनके आदेश की जानकारी न जे डी कार्यालय जबलपुर को होती है और न ही स्वास्थ्य सनचनालय को होती है लगतार लंम्बे वर्षो से जमे होने के कारण आज इनका रवैया तानाशाह हो गया है और अपने निजी स्वार्थ के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों पर अपना आदेश थोपते है।
वही जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय पहुँचे सभी अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी बात मंडला कलेक्टर को रखी और सीएमएचओ से मिले सी एच ओ मंडला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सगठन मध्य प्रदेश की शाखा मंडला इकाई ने आज मंडला जिला कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह और सीएमएचओ मंडला डॉक्टर श्रीनाथ सिंह से मिल कर अपनी समस्या बताई संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र बुदेला और ऋतु ठाकुर का कहना था की उनकी नियुक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सेवा के लिए हुई है ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से बिंदु पर कार्य कर के सेवा दे रहे है आयुशमान कार्ड बनाने का काम उनका नही है फिर भी उनसे कार्य कराया जा रहा है जिस से मूल काम प्रभावित हो रहा है नेट वर्क की समस्या देहात में बनी होती है बीस मिनट एक कार्ड में लगता है उस से जिन काम के लिए उनकी सेवा ली जानी थी वो प्रभावित हो रहे है सीएमएचओ डॉ श्री नाथ जी ने भोपाल के आदेश कहा और अपने कार्यालय से सब को रवाना करा दिया इसके बाद सब सी एच ओ जिला कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह से मिले तो आपने भी यही बात बोला और कहा काम तो वो भी करती है आपको भी करना होगा अब सगठन भोपाल की राह में है इन सी एच ओ का कहना है की हम वो ही काम करेंगे जिस के लिए आए है प्रदेश सरकार के स्वस्थ मंत्री से मिल कर अब समस्त प्रदेश के सी एच ओ अपनी बात आने वाले समय में भोपाल में रखने वाले है।
No comments:
Post a Comment