मण्डला 30 नवम्बर 2022
नोडल अधिकारी से प्राप्त
जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 से मंडला जिले के
कलेक्ट्रेट परिसर में आनंदन (दुआओं का घर) में जहाँ प्रतिदिन सामाग्रियाँ देने
वाले लोग कपड़े, पुस्तकें, खिलौने अन्य
जरूरत की सामाग्रियाँ देकर जाते हैं। आनंदम् से प्रतिदिन दूरदराज से आने वाले
ग्रामीण, मजदूर, लाचार, बेसहारा, दिव्यांग, जरूरतमंद
स्वेच्छा से उन वस्तुओं को लेकर जाते हैं जिससे इन वर्गों की आवश्यकता की पूर्ति
हो रही है, सभी वर्गों में मदद,
सेवा, सहयोग का प्रसार हो रहा है तथा वस्तुओं को देने एवं लेने वाले दोनों में ही
खुशी का भाव उत्पन्न होता है। आनंदम (दुआओं का घर) में सभी लोगों की मदद से अब तक
लगभग सभी प्रकार की सामग्रियाँ जरूरतमंदों के उपयोग के लिये छोड़ी गईं है और उनका
दूरदराज से आने वाले ग्रामीण जरूरतमंदों के द्वारा उपयोग के लिए ले गए हैं। इसी
कारण से इन ग्रामीण जरूरतमंदों की आनंदम से उम्मीद भी जुड़ गई है। आमजन से अपील की
गई है, कि आपके पास जो भी वस्तु आवश्यकता से अधिक हो, उन्हें आनंदम् (दुआओं का घर) में दें जिसका उपयोग यहां आने वाले ग्रामीण
जरूरतमंद करें।
No comments:
Post a Comment