मण्डला 30 नवम्बर 2022
अपर कलेक्टर ने बताया कि
जिले में समाविष्ट तीनों विधान सभा क्षेत्र-बिछिया 105 (अ.ज.जा.), निवास 106 (अ.ज. जा.) एवं मण्डला 107 (अ.ज.जा.) के 940 मतदान केंद्रों
में बी.एल.ओ. अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहें हैं। उन्होंने कहा है कि विगत कुछ
महीनों से यह देखने में आ रहा है कि अधिकतर बी.एल.ओ. के पास फर्जी कॉल आ रहे हैं
जिनमें उन्हे इस बात को लेकर धमकाया जा रहा है। अतः जिले के समस्त बीएलओ को सूचित
किया जाता है कि आप इन फर्जी कॉल से सतर्क रहते हुऐ अपने दायित्वों का निर्वहन
करें। यदि किसी अनजान व्यक्ति या नये नंबर के माध्यम से कोई भी लिंक भेजी जाती है
तो ऐसी फर्जी लिंक को ओपन न करें। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा ओ.टी.पी.
या अन्य कोई गोपनीय जानकारी जैसे- बैंक खाता नंबर, पिन नंबर आदि
मांगे जाने पर उनसे किसी भी जानकारी साझा न करें।
No comments:
Post a Comment