रेवांचल टाईम्स - मंडला, मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मनमानी लापरवाही चरम सीमा पर पहुंच गई है मध्यप्रदेश के मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में माध्यमिक शाला परसवाड़ा में मनमानी और लापरवाही हो रही है यहां पर मास्टर मनमानी पर उतारू हो गए हैं लगातार अप डाउन कर रहे हैं मुख्यालय में नहीं रह रहे हैं लगातार इस आशय की खबर भी प्रकाशित की जा रही है लेकिन का शासन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है आला अधिकारियों का इन मास्टरों को संरक्षण प्राप्त है माध्यमिक शाला का पूरा शिक्षक स्टॉप बदला जाए यहां पर पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो गई है स्कूल भवन की हालत खस्ता हो गई है रंग रोगन का काम ठीक तरह से नहीं किया गया है पानी बिजली की समस्या बनी हुई है शौचालय इत्यादि के सही इंतजाम यहां पर नहीं है बाउंड्री वाल जर्जर हो गई है बाउंड्री वाल अधूरी बनाई गई है पूरी बाउंड्री वाल नहीं बनाई जा रही है यहां तमाम तरह की समस्याएं हैं मध्यान भोजन का कक्ष भी जर्जर हो चुका है नया भवन प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का नहीं बनाया जा रहा है तमाम तरह की समस्याएं यहां पर मौजूद हैं और अधिकारी हाथ पर हाथ रखे हुए बैठे हुए हैं जना अपेक्षा है यहां पर पदस्थ सभी शिक्षकों को तत्काल हटाया जाए।
Tuesday, November 1, 2022

माध्यमिक शाला परसवाड़ा में मनमानी चरम पर,,।,
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment