रेवांचल टाइम्स - डिंडोरी जिले के बाजाग विकासखंड अंतर्गत ग्राम तरज के आरटीओ चेक पोस्ट पदस्थ कर्मचारियों द्वारा वाहन चालको से की जा रही अंधाधुंध लूट जिसकी जानकारी जिले में बैठ आला अधिकारियों को भी है बता दें मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ बॉर्डर के बीच ग्राम तरच में एक चेक पोस्ट बनाया गया है जहां आरटीओ के कुछ कर्मचारी बैठाया गया है जहां लगभग 24 घंटे में 400 से 500 गाड़ियां आर पार होती हैं वही सभी वाहन चालकों से 300 रुपए 400 के बीच अवैध वसूली कर छोड़ दिया जाता है इतना ही नहीं वाहन चालको को ना कोई बिल दिया जाता है ना कोई रसीद यह लूट लंबे समय से चली आ रही है जिसको लेकर इसके पहले भी अखबारों में खबर प्रमुखता से प्रकाशित की जा चुकी है जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है इतना ही नहीं मजे की बात तो यह है कि अगर कभी कोई बड़ा मुर्गा इनके चक्कर में फस जाए तो उससे कई हजारों रुपए की वसूली की जाती है और गरीब वाहन चालको से उनकी खून पसीने की कमाई अंधाधुंध लूट मचाते हैं अनाप-शनाप वसूली कर यहां कर्मचारी अपनी जेब भरने में लगातार लगे रहते हैं आखिर यहां चेक पोस्ट पर अंधाधुंध लूट कब तक चलती रहेगी क्या इस पर जिले का कोई जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करेगा या नहीं यहां तो समझ से परे है रोजाना चेकपोस्ट के कर्मचारियों द्वारा धड़ल्ले से अवैध वसूली कर अपना जेब गर्म करने में लगे रहते हैं और तो और मजे की बात यह है कि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां से लूट किए गए पैसों से बड़े-बड़े अधिकारियों की जेब गर्म करने में लगे रहते हैं जिस कारण उन पर किसी भी तरह की तकलीफ ना आए आखिर यहां चेकपोस्ट में कब तक यूं ही भ्रष्टाचार होता रहेगा कब तक गरीब वाहन चालकों की खून पसीने की कमाई यूं ही लुटती रहेगी यहां तो अपने आप ने एक अहम सवाल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां से लूट किए गए पैसों से बड़े अधिकारियों के जेब गरम की जाती है।
इनका कहना है
इस मामले में डिंडोरी आरटीओ अधिकारी से लगातार संपर्क किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
आरटीओ अधिकारी डिंडोरी
सियाराम चिकवा
No comments:
Post a Comment