रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के नारायणगंज ब्लॉक से लगभग 300 शिक्षक पेंशन महाकुंभअपनी उपस्तिथि दी और अपनी वेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपनी सेवा करते हुए सेवानिवृत होने पर हमे 1000 /1200 रुपए पेंशन प्राप्त हो रही है जबकि हमारे सांसद और विधायक पुरानी पेंशन ले रहे है और अधिकारी कर्मचारी को नई पेंशन nps प्राप्त हो रही जो कीशेयर मार्केट पर आधारित है जिससे हमारा पैसा शेयर मार्केट पर लगाया जा रहा है जो भी कर्मचारी जब सेवानिवृत हो रहा है उस समय जो शेयर बाजार रहता है उस का आधार बनाकर पेंशन बन रही है तो अभी तक सेवानिवृत हुए साथियों को 1000 /1200रुपए प्राप्त हो रहे है जबिक उनका अंतिम वेतन 62000 रुपए था और 1998 से नियुक्त शिक्षा कर्मी की सेवा 2018 से 0 कर दिया गया है हमारी 20 साल की सेवा सरकार नहीं मान रही जो की बिलकुल गलत है हम सरकार पूरी तरह से विरोध करते है और सरकार से मांग करते है की हमें नियुक्ति दिनाक से वरिष्ठता मिले और पुरानी पेंशन बहाल हो जिससे हमारा बुढ़ापा का सहारा हो इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे निम्न साथियों का महत्त्व पूर्ण योगदान रहा नरेश सैयाम बी आर सी नारायणगंज अशोक आर्सिया सुभाष कुमार साहू सी ए सी मानेगांव डी कुलस्ते मैडम राजश्री सरवटे मैडम सारिका पटेल अंजना केराम बिंदु मरावी धनेश कोरी पीतम कोरी रामकिशोर तिलसिया पुरुषोत्तम मरावी सहदेव मरावी जमुना परस्ते रामकुमार नरते सुखिया वरकड़े तोकराम झरिया और अन्य साथियों का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment