ऐसे करे खेती.... किसान पाठशाला में किसानों को सिखाए खेती के गुर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, November 23, 2022

ऐसे करे खेती.... किसान पाठशाला में किसानों को सिखाए खेती के गुर


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की विकास खंड बीजाडांडी के ग्राम घनवाही में प्राकृतिक खेती कार्यक्रम में आत्मा योजना अंतर्गत चौपाल का आयोजन किया   उपसंचालक कृषि मधु अली ,एवम अनुविभागीय कृषि अधिकारी डी के बारस्कर के मार्गदर्शन में कृषको को रबी फसल में फसलो को बीजामृत से उपचारित करे इसमे बुझा हुआ चुना 250 ग्राम, गोमुत्र 5 लीटर ,गोबर 5 किलो तथा पानी 20 लीटर बीज गेंहू /चना 100किलो 24 घंटे पहले सभी सामग्री को घोलकर एक पात्र में तैयार करते है दूसरे दिन घोल को बीज के ऊपर डालकर अछे से मिला लेते है और कुछ समय के लिए छायादार स्थान में फैला देते है इसके बाद बुआई कर देते है ।

बीजामृत से बीज में लगने वाले रोग का जैसे फफूंदनाशक रोग नही लगते जीवामृत का उपयोग फसलो में करे बताया गया कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती चित्रलेखा मरावी/नरेश मरावी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव आत्मा से बी टी एम श्री मोहित गोल्हानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती सरिता पट्टा ,जगत परते आदिवासी लोक नृतक दल एव कृषक भाई बहन ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment